लखनऊ। ड्यूटी के समय विधवा के साथ रंगरेलियां मना रहे दारोगा को आज बुलंदशहर में लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान दारोगा वर्दी की धौंस दिखाने लगा तो लोग भड़क गये और दारोगा की पिटाई भी कर दी। एसएसपी ने दारोगा की हरकत की सूचना पर उसको लाइन हाजिर कर दिया है।
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र की लखावटी पुलिस चौकी में तैनात दारोगा अखिलेश कुमार पाठक को दिन में करीब एक बजे लोगों ने विधवा महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा। दोनों बेहद आपत्तिजनक स्थिति में थे।
स्थानीय लोग मोहल्ले में खुलेआम हो रही अश्लीलता को देख गुस्से में आ गये। इन लोगों ने दारोगा अखिलेश कुमार पाठक के साथ हाथापाई कर दी। सूचना मिलते ही एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
लोगों ने बताया कि दारोगा अखिलेश कुमार पुलिस चौकी के पास में ही किराए के एक मकान में रहता है। उसके घर एक विधवा महिला का अक्सर आना जाना था। आज भी महिला चौकी में पहुंची और दारोगा अखिलेश कुमार पाठक उसको लेकर अपने कमरे में चला गया जबकि दरवाजा खुला रखा।
इस दौरान कुछ लोग उधर से गुजरे और दोनों को बेहद आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद कमरे में घुस गये। विधवा के साथ रंगरलियां मना रहा था। इसे देख गांव वालों ने आपत्ति जताई तो आरोपी दारोगा वर्दी की धौंस दिखाने लगा। एसएसपी का कहना है कि आरोपी दारोगा अखिलेश कुमार को लाइन हाजिर कर जांच की जा रही है।