DSP मुझसे अकेले में अश्लील बातें करते थे: महिला ASI

जबलपुर। प्रदेश सरकार ने शासकीय रेल पुलिस की नौकरी योग्यता के आधार पर दी है। कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी डीएसपी डीपी सिंह ने मुझे नौकरी करना मुश्किल कर दिया था। वह मुझे अकेला पाकर अश्लील बातें करने लगते और आपत्ति जताने पर अभद्रता करते थे। अब इस मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए। शुक्रवार को यह बयान जीआरपी कार्यालय की महिला एएसआई ने जांच अधिकारी एएसपी सीएस डाबर के सामने दिए हैं।

विदित हो कि जीआरपी के डीएसपी से तंग होकर महिला एएसआई ने मामले की शिकायत एसआरपी से की थी। इसके बाद एसआरपी ने मामले की जांच करने एएसपी को नियुक्त किया है। जांच अधिकारी ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी डीएसपी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलावा भेजा है। यदि इस मामले में डीएसपी की गलती मिली, तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होना तय है। जबकि जानकार बताते हैं कि डीएसपी सिंह एसआरपी कार्यालय में बयान देने से पहले महिला एएसआई से समझौता करने की कोशिशें कर रहे हैं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!