लुटेरे के पिता ने किया यूको बैंक लूटकांड का पर्दाफाश

भोपाल। यूको बैंक में छह लाख रुपए की बैंक डकैती का 24 घंटे के भीतर खुलासा हो गया। इस बैंक रॉबरी को राजधानी के ही दो युवकों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से बैंक से लूटी गई सारी राशि भी बरामद कर ली है। 

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आशीष और अजय नाम के दो युवकों को टीटी नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को जिस वक्त गिरफ्तार किया उस वक्त दोनों आरोपी नोट गिन रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक के पिता ने सुबह अखबार में अपने बेटे की फोटो देखी थी। इसी के बाद उन्होंने बागसेवनियां पुलिस को सूचना दी कि लूट की इस वारदात में शामिल दो आरोपियों में से एक उनका बेटा है। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति के बेटे ने दो साल पहले भी आंध्रा बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बताते हैं कि बेटे की जमानत के लिए पिता ने लाखों रुपए खर्च कर दिए थे। आरोपियों ने बैंक से रुपयों के अलावा महिला मैनेजर का मोबाइल फोन भी लूट लिया था।  इसी मोबाइल फोन की मदद से पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!