
जैतहरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनसाराम ने जैतहरी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. 49 वर्षीय मनसाराम अपनी पत्नी के साथ पुलिस क्वार्टर में रहते थे. मूल रूप से छत्तीसगढ़ के जशपुर के रहने वाले मनसाराम की खुदकुशी की वजहों का खुलासा नहीं हो सका हैं. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि मनसाराम को हाल ही में लाइट अटैच किया गया था. उनकी खुदकुशी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि तमाम पहलूओं की तफ्तीश की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक को किस तरह की परेशान थी जिसकी वजह से उसने खुदकुशी कर ली.