
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि संचालक परिवार कल्याण डा. बीएस. ओहरी ने आज 4 मार्च को एक पत्र जारी कर सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये है कि हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों की सूची पदनाम सहित संचालनालय को भेजें तथा हड़ताल पर गये कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन देय नही होंगा। लक्ष्मीनारायण शर्मा ने इसे हड़ताली कर्मचारियों को डराने धमकाने वाली कार्यवाही बताते हुए सरकार की दमन की नीति निरूपित किया है।
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ,एस.के. सक्सेना, सुनील पाराशर, एन.के. अग्निहोत्री, सविता शुक्ला, रामरती यादव, अनिता सुमन, आरती बोरबन,सुषमा पाण्डेय, सुनीता पटेल, प्रभा खानवलकर, निन्द्रा मिश्रा ने मांग की है कि सरकार दमन की नीति को त्याग कर कर्मचारियों की मांगों की पूर्ति करने की दिषा में निर्णय ले ।