ससुर के खिलाफ धरने पर बैठी बहू

इंदौर। ससुर घर में घुसने नहीं दे रहे, इसलिए बहू घर के बाहर धरने पर बैठ गई। घंटों बाहर बैठे रहने के बाद पुलिस ने समझा कर उसे उठाया। मामला स्नेहलतागंज निवासी कृष्णा गोखले के घर का है। 2006 से इनकी बहू अश्विनी गोखले इनसे अलग रह रही है। उसका आरोप है कि मुझे जानबूझकर ससुर ने घर से बाहर निकाल दिया और घर में घुसने नहीं देते, वहीं ससुर का कहना है कि बहू सीजोफे्रमिया नाम की बीमारी से पीड़ित है। इसमें व्यक्ति पागलों की तरह हरकत करता है। इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं लगा। इसलिए तलाक का केस लगा रखा है।

10 साल से अलग रह रही
प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका की नौकरी कर रही बहू दस साल से पति से अलग रह रही है। पति अजय गोखले लकवाग्रस्त है। एक बेटी है, जो पिता के घर में ही रहती है। बहू का कहना है कि मैं परिवार न्यायालय में केस जीत चुकी हूं। हाईकोर्ट में अभी तलाक का केस चल रहा है, वहीं ससुर कृष्णा गोखले ने बताया कि बहू बीमारी के कारण अचानक हिंसक हो जाती है। घर में मैं बुजुर्ग हूं और बेटा बीमार। इसलिए इसे घर में रखना खतरनाक है।

25 लाख और फ्लैट की मांग
ससुर का आरोप है कि बहू तलाक पर सहमति के लिए 25 लाख रुपए नकद और एक फ्लैट मांग रही है, जबकि हाईकोर्ट के आदेशानुसार मैं हर महीने 5 हजार रुपए उसे देता हूं। तलाक का केस दस साल से चल रहा है। बहू का कहना है कि मैं पागल होती तो स्कूल में पढ़ा नहीं रही होती। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!