
पीड़ित मुकेश ने पुलिस को बताया कि पुणे में उसकी मुलाकात इंदौर की सपना साहू से हुई थी। इस दौरान मुकेश ने सपना को एनजीओ खोलने का सुझाव दिया था। उन्होंने उसे कहा था कि यदि वो छत्तीसगढ़ में एनजीओ संचालित करोगी तो ज्यादा पैसा मिलेगा, साथ ही उनसे भी पूरी मदद मिलेगी।
एनजीओ खोलने पर सपना एक लाख खर्च होने पर भी कोई मुनाफा नहीं मिला. इसके बाद सपना ने किसी तरह मुकेश और श्रीनिवास को इंदौर बुलाया और उन्हें बंधक बना लिया। सपना के साथियों ने अपने बिग-बॉस रिसोर्ट में बंधक बना रखा था। यहां दोनों को निर्वस्त्र कर पीटा जाता रहा। दोनों का आरोप है कि इस दौरान वह उन्हें चाकू पर मिर्च लगाकर गोदती थी।