युवकों को नंगा करके चाकू पर मिर्ज लगा गोदती थी महिला

इंदौर। शहर के एरोड्रम इलाके में रहने वाली एक महिला द्वारा छत्तीसगढ़ के दो लोगों को बंधक बनाकर उनसे मारपीट कर चाकू से गोदने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मुकेश पिता सीमाराम और श्रीनिवास राव दोनों छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी हैं। पुलिस ने दिलीप नगर स्थित बिग बॉस रिसोर्ट पर छापा मारकर उन्हें छुड़ाया।

पीड़ित मुकेश ने पुलिस को बताया कि पुणे में उसकी मुलाकात इंदौर की सपना साहू से हुई थी। इस दौरान मुकेश ने सपना को एनजीओ खोलने का सुझाव दिया था। उन्होंने उसे कहा था कि यदि वो छत्तीसगढ़ में एनजीओ संचालित करोगी तो ज्यादा पैसा मिलेगा, साथ ही उनसे भी पूरी मदद मिलेगी।

एनजीओ खोलने पर सपना एक लाख खर्च होने पर भी कोई मुनाफा नहीं मिला. इसके बाद सपना ने किसी तरह मुकेश और श्रीनिवास को इंदौर बुलाया और उन्हें बंधक बना लिया। सपना के साथियों ने अपने बिग-बॉस रिसोर्ट में बंधक बना रखा था। यहां दोनों को निर्वस्त्र कर पीटा जाता रहा। दोनों का आरोप है कि इस दौरान वह उन्हें चाकू पर मिर्च लगाकर गोदती थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!