
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव गौतम ने बताया कि सरकार तो कहती है कि स्वास्थ्य संबंधित कोई कार्य प्रभावित नही हो रहा तो फिर हम लोगो के ऊपर एस्मा लगाने की तैयारी क्यों कर रही है इससे स्पष्ट हो गया है कि सरकार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल के आगे डर गई है। एस्मा केवल नियमित कर्मचारियों के ऊपर ही लगाया जा सकता है जबकि सरकार कहती है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार के कर्मचारी ही नही है तो एस्मा कैसे लगा सकती है ? सरकार के बातों में ही विरोधाभास झलकता है सरकार को समझ नही आ रहा कि अब क्या करें इसलिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हडताल को दमन करने के लिए एस्मा का सहारा ले सकती है जो कि न्यायोचित नही है। सरकार के द्वारा एक बार भी संविदा स्वास्थ्य हडताली कर्मचारियों से बात करने की नही सोची। ऐसा लगता कि सरकार तानाषाह हो गई है सरकार जो चाहे जो करे हमारी हडताल जारी रहेगी क्योेंकि हमारी सभी मांगे जायज है।