मप्र सरकार ने दी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पर एस्मा लगाने की धमकी

सीधी। नियमितीकरण की मांग को लेकर कल मंगलवार 16 वें दिन भी हडताल जारी रही। संविदा स्वास्थ्य कर्मियो ने बीथिका भवन परिसर में काली पट्टी बांधकर सरकार के संविदा नीति का विरोध किया है। समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगो संविदा नीति के खिलाफ नारेबाजी की। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवायें चौपट हो गई है लेकिन सरकार कहती है कि कोई काम प्रभावित नही हो रहा है तौ फिर कल मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मप्र शासन द्वारा विधानसभा में कहा गया कि अगर संविदा स्वास्थ्य कर्मियो ने अपनी हडताल खत्म नही की तो एस्मा लगाकर हडताल को खत्म कराया जायेगा। 

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव गौतम ने बताया कि सरकार तो कहती है कि स्वास्थ्य संबंधित कोई कार्य प्रभावित नही हो रहा तो फिर हम लोगो के ऊपर एस्मा लगाने की तैयारी क्यों कर रही है इससे स्पष्ट हो गया है कि सरकार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल के आगे डर गई है। एस्मा केवल नियमित कर्मचारियों के ऊपर ही लगाया जा सकता है जबकि सरकार कहती है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार के कर्मचारी ही नही है तो एस्मा कैसे लगा सकती है ? सरकार के बातों में ही विरोधाभास झलकता है सरकार को समझ नही आ रहा कि अब क्या करें इसलिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हडताल को दमन करने के लिए एस्मा का सहारा ले सकती है जो कि न्यायोचित नही है। सरकार के द्वारा एक बार भी संविदा स्वास्थ्य हडताली कर्मचारियों से बात करने की नही सोची। ऐसा लगता कि सरकार तानाषाह हो गई है सरकार जो चाहे जो करे हमारी हडताल जारी रहेगी क्योेंकि हमारी सभी मांगे जायज है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!