मैं सहरियों को संकट में रहने नहीं दूंगा: शिवराज @सहरिया क्रांति

भोपाल। ग्वालियर अंचल में साहुकारों के जाल में फंसे सहरियों के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। इस समाज के उत्थान के लिए सहरिया क्रांति को सरकार का जो सहयोग चाहिए, सरकार हमेशा तैयार है। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन से भेंट के दौरान किया।

सीएम हाउस में आज संजय बेचैन ने आदिवासी वर्ग की समस्याओ को बिंदुवार मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और उनसे निदानात्मक पक्ष के बारे में भी चर्चा की। मुख्य्मंत्री को अवगत कराया कि आदिवासी समुदाय को रसद माफिया, साहूकारी शोषण के साथ साथ दबंगो द्वारा कब्जाई जा रही उनके पट्टो की जमीनों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा आदिवासी बस्तियों में अवैध शराब कलारियो का गोरखधंधा भी इनके उत्थान में रोड़ा बन रहा है। 

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साहूकारी कुचक्र से आदिवासियों को निजात दिलाने उनके भूअधिकार वापस दिलाने के लिए सरकार शीघ्र प्रभावी अभियान प्रदेश में चलाएगी साथ ही नशा मुक्ति के लिए भी सामाजिक संस्थाओ की मदद से हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। इतना ही नही मुख़्य मंत्री ने स्वास्थ्य ,शिक्षा के क्षेत्र में भी इस वर्ग के लिए कई अभिनव योजनाओ को शीघ्र अमल में उतारने की दृढ इच्छा भी जताई। 

सहरिया क्रांति द्वारा अब तक अंचल में आदिवासी समुदाय के कल्याणार्थ किये गए सुधार प्रयासों की जानकारी भी संजय बेचैंन ने सीएम को दी। मुख्यमंत्री ने दृढ़ता से कहा कि वे तब तक चैन से नही बैठेंगे जब तक कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ नहीँ पहुँच जाता फिर इसके लिए उन्हें जो भी करना पड़े करेंगे। इस चर्चा में सीएम श्री चौहान ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में सहरिया आदिवासी वर्ग के हितार्थ उनकी सरकार कई प्रभावी उपाय अमल में लाने जा रही है जिसके जमीनी नतीजे शीघ्र देखने में आएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!