
13 देशों से 71 विदेशी नागरिक माई की बगिया स्थित हरिहरानंद ध्यान कुटीर में प्रज्ञान मिशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिया योग ध्यान शिविर में शामिल होने आए हैं. इन 71 लोगों के दल में 50 महिला और 21 पुरुष हैं. जो अमेरिका, कोलंबिया, कनाडा, ब्राजील, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, स्वीट्जरलैंड, स्पेन, डेनमार्क, नीदरलैंड और इटली से आए हैं.
इस शिविर के दौरान मंगलवार को ये दल जब नर्मदा किनारे पहुंचा तो वहां फैले कचरे को देख कुछ लोगों ने कचरा उठाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते दल के सभी सदस्य इस सफाई अभियान में शामिल हो गए और उन्होंने वहां गिरे हुई पन्नी और अन्य कचरे की सफाई शुरू कर दी.
इस दौरान इस विदेशी दल ने स्थानीय लोगों को नर्मदा को साफ रखने का संदेश भी दिया. वहीं विदेशियों को मां नर्मदा के किनारे की सफाई करते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जो बाद में दल का हाथ बंटाते भी नजर आए.