
यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी शासन संधारित मंदिरों की जानकारी इकट्ठी कर डाटा बैंक बनाने का काम जल्द शुरू होगा. उन्होंने बैठक में उपस्थित विधायकों से इसमें सहयोग की अपेक्षा की.
धर्मस्व मंत्री ने कहा कि प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए समिति का गठन किया जाए जिसमें पुरातत्व विशेषज्ञ, वास्तुशास्त्री, पंडित आदि सदस्य के रूप में शामिल हो. विधायकों ने सुझाव दिया कि मंदिरों के जीर्णोद्धार का डीपीआर पुरातत्व विभाग द्वारा बनाया जाना चाहिए.