
एसपी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि 25 फरवरी को हीरा व्यवसायी रतनलाल जड़िया का उनका शव बरामद किया गया था. शव करीब दो दिन पुराना था. आरोपियों ने पहले तकिए से से हीरा कारोबारी का गला दबा दिया. हत्यारों को शक हुआ कि कारोबारी कही जिंदा न रह जाए इसलिए दोनो पैरों के अंगूठे में बिजली के तार लगा कर पूरे शरीर मे करंट दौड़ा दिया गया.
पुलिस ने इस मामले की गहराई से पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि मृतक रतन जडि़या को हीरा खदान से एक हीरा प्राप्त हुआ था जिसकी कीमत लाखों रुपए थी. रतन जड़िया से रिश्ता रखने वाली महिला को इस बात की भनक लग चुकी थी. इसी लालच के कारण इस शातिर महिला आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या और लूट की साजिश रची थी.
एसपी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सीता सिंह ठाकुर निवासी बृजपुर जिला पन्ना, ओम प्रकाश सिंह ठाकुर निवासी बबेरू जिला बांदा उत्तर प्रदेश, राजपाल शर्मा निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और रिंकू उर्फ करन निवासी भिंड को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया.