
शिकायतकर्ता ने कुछ समय पहले जमीन खरीदी थी. इस जमीन को लेकर उसका विक्रेता पक्ष से विवाद चल रहा था. महिला ने कोतवाली थाने पर एफआईआर भी दर्ज कराई थी. मामले की जांच कर रहा एएसआई जैन महिला से पहले भी 10 हजार रुपयों की रिश्वत ले चुका था. आरोपियों की गिरफ्तार करने की कार्रवाई करने के लिए लगातार रिश्वत की मांग कर था. तंग आकर फरियादी ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में कर दी.
दोपहर के समय एएसआई रिश्वत लेने के लिए महिला के घर पहुंच गया. महिला के हाथों रिश्वत लेते ही लोकायुक्त पुलिस के सदस्य घर में घुस गए और उन्होंने एएसआई को धरदबोच लिया. एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.देर शाम को एसपी एके पांडे ने रिश्वतखोर एएसआई को सस्पेंड कर दिया.