राजगढ़। गुलावता गांव से लापता हुए 12 कक्षा के नाबालिग छात्र अभिषेक का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। बुधवार को अभिषेक का गणित का पर्चा था। वह इस परीक्षा में शामिल नहीं हुआ।
अभिषेक ने वॉट्सएप पर सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार के खिलाफ एक पोस्ट शेयर की थी। इससे नाराज होकर विधायक ने नाबालिग होने के बावजूद उसे गिरफ्तार करवाया और पुलिस व एसडीएम ने विधायक के दवाब में आकर उसे जेल भेज दिया। रिहा होने के बाद से अभिषेक लापता है।
बताया जा रहा है कि इस मामले के पिछले दिनो मीडिया में आने के बाद अभिषेक को गुपचुप कार्रवाई कर रिहा कर दिया गया जबकि रिहाई के वक्त नाबालिग अभिषेक के परिजन मौजूद नहीं थे।