
मनीष शर्मा का कहना है कि दस्तावेजों के आधार पर यह जानकारी मिली है कि 7 दिसम्बर 2015 के मध्य लेवल वार दर्ज की गई शिकायतों में लेवल-1 में दर्ज शिकायतें 303259, लेवल-2 में 186238, लेवल-3 में 227522 और लेवल-4 में 147446 हैं। इस तरह कुल 864465 शिकायतों में से 242471 शिकायतें खारिज की गईं हैं। युवा प्रकोष्ठ के राकेश चक्रवर्ती, रानी जायसवाल, राममिलन शर्मा, नीरज पहारिया, अभय व अन्य सदस्यों ने परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर का विधानसभा में दिए गए जवाब कि शिकायतकर्ता पात्रता की श्रेणी में नहीं आते, पर आपत्ति उठाई कि जब पात्रता का उल्लेख ही नहीं है तो शिकायतें क्यों खारिज की गईं।