
कल्याणपुर के धधकीडीह में ग्रामीणों ने पीडि़त महिला और सुभाष नामक व्यक्ति को डायन-भूत होने के आरोप में घर में घूसकर मारपीट की। फिर मैला पिलाया और सिर मुंडवा दिया। पीडि़त महिला ने महेश्वर मांझी, करमचांद समेत 15-20 अज्ञात पर आरोप लगाया है। पीडि़त महिला के शिकायत पर जरीडीह पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
4 दिन बाद एफआईआर
पीडि़ता ने कहा कि एक मार्च की रात डायन कहते हुए मारपीट की गई व मैला पिलाने के साथ सिर मुड़वा दिया। अगले सुबह जब थाना पहुंची तो मामले को झाड़फूंक का बता कर शिकायत पत्र लेने से जरीडीह पुलिस ने इनकार कर दिया। शनिवार को जरीडीह पुलिस ने शिकायत पत्र लेकर घटनास्थल पर जाकर जांच की। इसके बाद नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।