
एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार कांवेरी संगम नगर में रहने वाली महिला की शिकायत पर उसके पति दिलीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिलीप ने फेसबुक पर अपनी पत्नी और बेटी का फोटो अपलोड करते हुए लिखा है, 'मेरी वाइफ को बेचना है, एक लाख रुपए में किसी को खरीदना तो कांटेक्ट करें।' दिलीप ने साथ ही अपना मोबाइल नंबर का जिक्र करते हुए लिखा है, 'कॉल मी'। दिलीप ने अपनी बेटी के फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उसने जिन लोगों के पैसे नहीं चुकाए है उन्हें पैसे लौटाने के लिए वाइफ को बेच रहा हूं। प्लीज कोई भी खरीद लो यार, कुछ भी करना उसका साथ, प्लीज कॉल मी।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी चार साल पहले दिलीप के साथ शादी हुई थी। दोनों की तीन साल की एक बेटी भी है। दिलीप मूल रूप से खरगोन जिले के सनावद का रहने वाला है। तीन महीने पहले वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ शुभम नगर में रहने आ गया था। दिलीप काफी कर्ज में डूब गया था। इस वजह से रोजाना लोग उसके घर पर कर्ज की राशि मांगने के लिए आते थे। कर्ज देने वालों से बचने के लिए दिलीप भागकर सनावद चला गया था। इसके बाद महिला अपने मायके में आकर रहने लगी थी।
रविवार को महिला को किसी परिचित ने फेसबुक पर इस तरह उसे बेचे जाने की पोस्ट की जानकारी दी थी। इसके बाद महिला को पता चला कि पति उसे इस तरह बेचने और बदनाम करने की साजिश रच रहा है। महिला ने अपने पति को सबक सिखाने के लिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एरोड्रम पुलिस अब दिलीप की तलाश कर रही है। इसके साथ ही फेसबुक से आपत्तिजनक पोस्ट को हटवाने की कवायद भी की जा रही है।