वाट्सएप पर लगा प्राइवेट स्कूलों की शिकायतों का अंबार

भोपाल। कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की शिकायत वाट्सएप पर करने की सुविधा देते ही शिकायतों का अंबार लग गया। पेरेंट्स ने वाट्सएप पर प्रमाण तक भेजें हैं। शिकायतें भोपाल के दिग्गज स्कूलों के खिलाफ हैं। प्रशासन ने उन्हे केवल नोटिस जारी किया है जबकि स्कूलों में कॉपी किताबों की बिक्री लगातार जारी है। 

शिकायत की गई है कि डीपीएस, संस्कार वैली, कॉर्मल कॉन्वेंट, विंध्याचल अकादमी और बोनीफाई स्कूल दुकान विशेष या परिसर से किताब-ड्रेस बेच रहे हैं। अभिभावकों की इस शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने स्कूलों को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है। जवाब न देने या उससे संतुष्ट न होने पर स्कूल की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

शहर में दो दिन पहले ही किताब-कॉपी, ड्रेस की बिक्री शुरू हुई है। बच्चों का रिजल्ट लेने स्कूल पहुंच रहे अभिभावक कोर्स की किताबें लेकर लौट रहे हैं। डीपीएस कोलार में पढ़ रहे बच्चे का रिजल्ट लेने पहुंचे एक अभिभावक ने प्रशासन से स्कूल परिसर से किताब-ड्रेस बिकने की शिकायत की है। अभिभावक ने प्रशासन की ओर से जारी वॉट्सअप नंबर पर परिसर में किताबें बिकने का फोटो भी पोस्ट किया है। स्कूल ज्ञानोदय बुक सेंटर के माध्यम से किताबें बिकवा रहा है। यह बुक सेंटर अशोका गार्डन में है, लेकिन स्कूल परिसर में अस्थाई दुकान लगाकर किताबें बेच रहा है।

कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल भेल और संस्कार वैली स्कूल की भी शिकायत हुई है। अभिभावक बताते हैं कि रिजल्ट लेने पहुंच रहे अभिभावकों को बुक सेंटर का पता बताया जा रहा है। संस्कार वैली स्कूल ने दो माह में दूसरी बार ड्रेस बदल दी है। ड्रेस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई कॉपी न कर सके। किताब और बैग पर स्कूल का लोगो भी छापा है। ऐसे ही कोलार स्थित विंध्याचल अकादमी की भी शिकायत हुई है। यह स्कूल किताबों के लिए अभिभावकों को एमके इंटरप्राइजेस पर भेज रहा है। वहीं भवानी धाम स्थित बोनीफाई स्कूल नजदीक ही स्थित एक मैरिज गार्डन से किताबें बिकवा रहा है। इसके लिए बुक सेलर ने गार्डन का बैसमेंट किराए पर लिया है। स्कूल रिजल्ट देने के साथ अभिभावकों को दुकान का पता भी बता रहा है। 

दुकान से किताब-ड्रेस बिकवाना प्रतिबंधित
जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर 2015 को आदेश जारी कर स्कूल परिसर या दुकान विशेष से किताब-कॉपी, ड्रेस बिकवाने पर प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर ने इसके लिए धारा 144 लागू की है। जिसका उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत संबंधित पर कार्रवाई का प्रावधान है। प्रशासन ने 3 साल तक कोर्स की किताबें नहीं बदलने को भी कहा है, लेकिन ज्यादातर स्कूलों ने किताबें बदल दी हैं। राजधानी में पिछले 6 साल से यह आदेश जारी किया जा रहा है।

यहां करें स्कूल और बुक सेलर की शिकायत
स्कूल या बुक सेलर की किसी भी तरह की शिकायत वाट्सअप नंबर 92294-44908 पर की जा सकती है। जिला प्रशासन ने अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए यह नंबर पिछले माह जारी किया है। अब तक इस नंबर पर एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!