चंदा करके छुड़ाई पंचायतकर्मी की लाश

जबलपुर। दीनदयाल चौक पर स्थित स्वास्तिक अस्पताल में कैद मृतक की बॉडी को पंचायतकर्मियों ने चंदा कर छुड़ाया। इस दौरान अस्पताल में बाहर भारी हंगामा हुआ।

जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव ब्लॉक में पदस्थ मनरेगा कर्मी अरविंद ठाकुर भोपाल में आयोजित आंदोलन से लौट रहा था। 28 फरवरी को दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आ गई थी। जिसके बाद उसे स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

अरविंद की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन इलाज के रुपये जमा करने बॉडी नहीं दे रहा था। जिसके बाद जबलपुर में आंदोलनरत पंचायत कर्मी अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद पंचायतकर्मियों ने चंदा कर 11 हजार रुपये जुटाए और अस्पताल में जमा कराए तक कहीं जाकर परिजनों को मृतक की बॉडी दी गई। इस दौरान अस्पताल में काफी हंगामा होता रहा। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इलाज के दौरान 1.60 लाख रुपये का बिल बना है। जिसमें से 40 हजार रुपये जमा किए गए थे। बिल का बकाया मांगा गया था। बॉडी को बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!