जबलपुर। सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि होली के दौरान बैंकों में 5 दिन का अवकाश रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। लोगों परेशान होने की जरूरत नहीं है। बैंकों में होली के दिन 23 मार्च को ही अवकाश रहेगा। 24 और 25 मार्च को बैंक खुले रहेंगे। इसके बाद 26 मार्च को शानिवार और 27 मार्च को रविवार होने की वजह से अवकाश रहेगा। बैंक अधिकारियों के मुताबिक होली के अलावा सिर्फ अपने साप्ताहिक अवकाश वाले दो दिन ही बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान भी लोगों को एटीएम से कैश मिलता रहेगा।
ये रहेगी स्थिति
23 मार्च को होली के दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।
24 और 25 मार्च को बैंक खुले रहेंगे।
26 मार्च यानी शनिवार और 27 मार्च रविवार को हर बैंकों में अवकाश रहता है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। लेकिन इससे बैंकिंग प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा नहीं होगी।