सरकार चाहती है मप्र के युवा बागी हो जाएं ?

0
आदरणीय संपादक महोदय
भोपाल समाचार डॉट कॉम 
सादर प्रणाम!

मैं आपके माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय माननीय शिवराज सिंह चौहान जी सहित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक प्रदेश के उन बेरोजगार युवाओं का दर्द बताना चाहता हूॅं जिनके सामनें अपने भविष्य को लेकर गहरी निराशा है, सरकार व लोकतंत्र पर से इनका विश्वास घटता जा रहा है। अब युवाओं को इस बात पर संदेह होने लगा है कि सरकारें युवाओं का हित चाहती हैं।

महोदय प्रदेश में लगभग 40 लाख युवा (रोजगार कार्यालय के अनुसार) बेरोजगार है। ये वो बेरोजगार हैं जिन्होनें रोजगार कार्यालयों में अपनें पंजीयन कराए है। इनके अलावा भी लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, जिनकी सुध प्रदेश सरकार द्वारा नही ली जा रही है। इनमें से कई लाख युवा संविदा शाला शिक्षक भर्ती के विज्ञापन का इन्तजार करते-करते निराश हो कर आंदोलन करनें को मजबूर हो गए हैं।

इतना ही नही अभी हाल ही में व्यापमं द्वारा घोषित वन रक्षक भर्ती के परीक्षा परिणाम को बदल कर दुबारा घोषित करना सरकार के चरित्र पर युवाओं के मन में सन्देह पैदा कर रहा है। प्रदेश का युवा रोजगार के लिए मोहताज है और अधिकांश जन प्रतिनिधि तोे अपनी-अपनी सरकार की बडाई का ढिंढोरा पीटनें व सरकारी खजानें को लूटनें में मशगूल हैं।

लगता है, सरकार चाहती है कि युवा हथियार उठा लें  
सरकार को युवाओं के विकास व भविष्य से कोई सरोकार नही है। इनकी समस्याओं का समाधान करना, इन्हें रोजगार उपलब्ध कराना किसी भी सरकार की प्राथमिकता नहीे है। इनका उद्देश्य तो जन सेवा कम, स्वार्थ सिद्धि ज्यादा है। सरकार द्वारा युवाओं के हितों की इस प्रकार से अनदेखी किए जाने से तो लगता है कि सरकार चाहती है कि युवा हथियार उठा लें।

मै भी म0प्र0 में हुए छात्रव्रत्ति व व्यापमं घोटाले का मारा हूॅ 
महोदय, प्रदेश में हुए छात्रवृत्ति व व्यापमं घोटाले का मारा हुआ मैं भी हूॅ। मैनें 2011-12 में बी0एड0 किया है जिसकी मेरी 20000 छात्रव्रत्ति मारी गई है। मैंने सीएम हेल्प लाइन व जन समाधान आन लाइन में शिकाय दर्ज कराया, लेकिन कोई फर्क नही पडा। फर्जी तरीके से मेरी समस्या का निराकरण किया गया, मु़झे शेष छात्रव्रत्ति नही दिलाई गई और शिकायत को बन्द कर दिया गया। मै आज भी सीएम हेल्प लाइन द्वारा किए गए निराकरण से असंतुष्ट हूॅ।

महोदय मैनें व्यापम द्वारा आयोजित  संविदा शाला शिक्षक  वर्ग 02 परीक्षा 2008 एवं 2011 में उत्तीर्ण हूॅ, लेकिन व्यापम घोटाले के कारण बेरोजगार हूॅ।

बगावत को मजबूर हो जाएंगे युवा 
यदि सरकार इसी तरह से हमारा शोषण करती रही तो हम सरकार से वगावत करनें कों मजबूर हो जाएॅगे , जिसकी सारी जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी। अब वह दिन दूर नहीं जब कि प्रदेश के कम से कम  04 लाख युवा हथियार उठा कर नक्सलीव  अन्य प्रकार से वगावती हो जाएंगे।
                      
प्रार्थी
शिव ललन कुशवाहा 
मो0 9893608273,  9993118685
ग्राम गडौली पोस्ट अमर पाटन 
जिला सतना म0प्र0 485775
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!