भोपाल। सीहोर के सेमरी गांव में जैसे ही प्रवेश करते हैं हर जगह गंदगी ही गंदगी नजर आती है। जगह-जगह कचरे के ढेर, सड़कों पर गंदा पानी पड़ा है। 15 दिनों से यहां पर लोग बुखार से पीड़ित हैं जब डेंगू के मरीज मिलने लगे तब भी स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब गांव के 80 फीसदी घरों में बुखार से पीड़ित मरीज हैं।
22 मरीज डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं तो बाकी मरीजों की जांच की जा रही है। जब मरीजों की संख्या बढ़ी तो यहां हड़कंप मच गया। बुधवार को जब गांव में स्वास्थ्य अमले ने जांच शुरू की तो नलजल योजना की पानी की टंकी और सप्लाई लाइन में भी लार्वा पाया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि गांव में डेंगू रोकने के लिए 10 दिन तक दवाओं का छिड़काव होगा। वहीं, शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के नोबल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने सेमरी के मरीजों का हाल जाना और बेहतर इलाज करने के लिए डॉक्टरों से कहा।