
संतोष यादव पर गंभीर आरोप है कि वो थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ खिलवाते और दस हजार रुपए रोजाना जुआरियों से वसूलते लेकिन इस बार जुआरी अरविंद यादव से बातचीत की जो कथित ऑडियो क्लीपिंग वायरल हुई उसमें संतोष यादव अरविंद से जुए में जीते साढ़े तीन लाख रुपए में से अपना हिस्सा मांग रहे हैं।
ये जुए की फड़ करीब दस दिन पहले भदेवरा गांव में लगी, जिसमें जो शख्स सबसे ज्यादा पैसे हारा, उसने टीआई साहब से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन टीआई साहब ने अपने फायदे और हिस्से के चक्कर में उसे समझा बुझाकर चलता कर दिया।
ऑडियो क्लीपिंग के अंश
संतोष यादव, थाना प्रभारी - अरे मैंने कहा, मेरा हिस्सा कहां है, साढ़े तीन लाख रुपए में...?
अरविंद यादव, जुआरी - कहां से आ गए साढ़े तीन लाख रुपए...
संतोष यादव, थाना प्रभारी - तुम गरीबों का ####, वो मेरे पास आकर रो रहा था...मुझसे कहा, साहब आत्महत्या कर लूंगा...मैंने उसे किसी तरह समझा बुझाकर वापस भेजा...
अरविंद यादव, जुआरी - नहीं साहब, हम कुछ नहीं हैं...आप तो आदेश करो...
संतोष यादव, थाना प्रभारी- आज कल बहुत परेशान चल रहा हूं...डेढ़ महीने से दतिया में हूं...पांच पैसे की आवक नहीं हुई...खर्चे तनख्वाह में से निकाल रहा हूं...
अरविंद यादव, जुआरी - साहब हिंट दे दो...तो आपका हिस्सा पहुंचा दूंगा...
संतोष यादव, थाना प्रभारी- हिंट तो दी है...इतना तो ####, और आईजी भी एक रात में साढ़े तीन लाख रुपए नहीं कमा पाएगा...मैं सोच रहा हूं नौकरी छोड़कर यही काम करने लगूं...और मैं भी जुआ खेलने शुरू कर दूं।
हालांकि, अब टीआई इस ऑडियो में अपनी आवाज होने से इनकार कर रहे है. वहीं, आला अफसर जांच के बाद ही कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे है।