इंदौर। महिला ने पति के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की। जब पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया तो विवाद का अजीबों-गरीब कारण सामने आया। महिला ने खुलकर जबाव दिया कि वह पति और बॉयफ्रेंड दोनों के साथ रहना चाहती है। वह दोनों को नहीं छोड़ सकती है, क्योंकि उसे पति से हक और बॉयफ्रेंड का साथ चाहिए।
महिला थाना पुलिस के अनुसार जगन्नाथ, खारच्या में रहने वाली सीता ने पति रामप्रताप के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने सीता और रामप्रताप को काउंसलिंग के लिए बुलाया, तब पता चला कि दोनों के बीच झगड़े की वजह राजेश नामक युवक है। सीता से उसकी दोस्ती है और रामप्रताप इसके विरोध में है। पुलिस ने तुरंत राजेश को बुलाया। तीनों को समझाइश दी। सीता को राजेश का साथ छोड़कर अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने को कहा गया, लेकिन वह नहीं मानी।