उत्तर रेलवे होली पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों के संचालन के अलावा अन्य सुविधाएं भी देने जा रहा है। जिससे यात्रियों को परेशानी कम की जा सके साथ ही उन्हें अपने खास होने का एहसास हो।
उत्तर रेलवे ने होली पर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। यात्रियों को शिकायत रहित यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। होली के अलावा ये इंतजाम ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी जारी रहेंगे। इसके तहत आरक्षण काउंटरों की अनियमितताओं की जांच कराई जाएगी।
स्पेशल ट्रेनों की लगातार और नियमित रूप से उद्घोषणा कराई जाएगी ताकि यात्रियों को सही जानकारी मिल सके और वे आरामदायक सफर कर सकें और नियमित ट्रेनों पर दबाव कम हो सके। साथ ही स्पेशल ट्रेनों में अधिक से अधिक आरक्षण कराए जा सकें।
सभी की टिकट कफंर्म कराने के लिए उनमें अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। स्पेशल ट्रेनों के विज्ञापन भी प्रकाशित होंगे। कुलियों पर भी नजर रहेगी जिससे वे यात्रियों से अधिक फीस न वसूल सकें।