जिलास्तरीय अध्यापक संवर्ग आर्थिक सहयोग समिति बनाएंगे

मिशन अनुकम्पा नियुक्ति के रूप में अध्यापक संवर्ग आर्थिक सहयोग मिशन दिनांक 20/03/16 को आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश ने छिंदवाडा से शुरू कर दी है जिसमे सभी जागरूक अध्यापक स्वेच्छा से सहयोग भी कर रहे है दिनांक 20/03/16 को अध्यापक संवर्ग के दिवंगत साथियो के परिवारों को 24000 रुपए प्रति परिवार 2000 के मान से प्रदान किये गए एवं सम्बंधित विधवा बहन या परिवार के सदस्य की नियुक्ति होने तक प्रतिमाह निश्चित राशि की आर्थिक मदद की जायेगी चूँकि अब हम संयुक्त मोर्चा के फाउनडर घटक दल में सम्मिलित हो चुके है अतः अनुकम्पा नियुक्ति के नियम शिथिली करने हेतु संयुक्त मोर्चे द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।

दोस्तों प्रत्येक जिले से अध्यापक संवर्ग आर्थिक सहयोग समितियों को शत-प्रतिशत सहयोग प्रारम्भ होने पर सभी तरह की सहायता जैसे अनुग्रह राशि सहायता, गंभीर बीमारी इलाज साहयता, आकस्मिक दुर्घटना सहायता, गरीब अध्यापक साथियों की बच्चियों की शादी हेतु आर्थिक सहयोग हेतु आम अध्यापक संघ व संयुक्त सहयोगी संघो के संयुक्त जिला समितियों के सहयोग से आर्थिक सहायता प्रदान की जावेगी।

सभी जिलो में आम अध्यापक संघ व सहयोगी संघो की 11 सदस्यीय अध्यापक संवर्ग आर्थिक सहयोग समितियां बनेंगी व समस्त स्वैच्छिक सहयोग कर्ताओ से संकुल, ब्लोक, जिला स्तर, पर चेक या डीडी के माध्यम से अथवा नकद आर्थिक सहयोग लेकर समिति के जॉइंट खाते में जिला स्तर पर जमा कर पूर्ण पारदर्शी रूप से पीड़ित एवं जरुरत मंद लोगो की सहायता एक उच्च स्तरीय पेनल व प्रमाकरण की सहमति से अकाउंट पेई चेक के माध्यम से प्रदान करेंगी।

इस मिशन में दिवंगत साथियो की विधवा पत्नियों की सहयोग राशि को छोड़कर बाकी समस्यायो हेतु दी जाने वाली राशि सहयोग लेने वाले व्यक्ति के स्वस्थ होने पर उसके वेतन से एक निश्चित राशि की किश्त के रूप में हम साहयता लेने वाले व्यक्ति से प्राप्त कर अन्य साथियो की मदद करेंगे ये योजना जिला छिंदवाड़ा से लागू हो चुकी है जो की हर जिले में लागू होगी।

यदि हमारे जागरूक अध्यापक संवर्गीय,संविदा शिक्षक,गुरुजी, साथी इस अनुकम्पा नियुक्ति मिशन व सहयोग मिशन का हिस्सा बनना चाहते है व जिले में मिशन चलाना चाहते है एवं सभी संघ के सभी साथी संघीय सीमा होने के वावजूद इस पुनीत कार्य से भी जुड़ना चाहते है तो हमें आपके संघ पद से कोई सरोकार नही बस आपकी सहयोगात्मक उर्जा से जिला स्तर पर पीड़ित साथियो को उर्जा प्रदान करना है और मिलकर इस पुनीत कार्य को आगे बढाना है।

अध्यापक संवर्ग आर्थिक सहयोग समिति का संचालन
योजना पूर्ण रूप से जागरूक व संयुक्त मोर्चे के उच्चस्तरीय पेनल की देखरेख में संचालित होगी। योजना पुर्णतः जिला स्तरीय रहेगी जिले के चिन्हित सदस्यों द्वारा संचालित होंगी। चिन्हित सदस्यों का जिला स्तर पर जॉइंट खाता खुलेगा लेन देन प्रक्रिया पारदर्शी होगी भुगतान व राशि समायोजन पूर्ण रूप से account pay चेक द्वारा होगा लेन देन व वार्षिक लेखा संधारित होगा आय व्यय आदि के रिकॉर्ड क्रॉस चेक हेतु उपलब्द रहेंगे। एवं समस्त लेन देन निर्णायक समिति व प्रमारण समिति की सहमती पश्चात होगा। स्वैच्छिक सहयोग राशि स्थितिनुसार प्रति माह/तिमाही/छे माही/वार्षिक रूप में प्राप्त की जावेगी जिसकी पक्की रसीद सहयोग कर्ता को प्रदान की जावेगी।

दोस्तों ये एक संयुक्त प्रयासी अध्यापक संवर्ग आर्थिक सहयोग समिति निर्माण हेतु प्रस्तावित योजना है जिसको अमली जामा आम अध्यापक संघ दिनांक 20/03/16 को पहना चूका है एवं अब संयुक्त प्रयास रूप से परिणित होना आज हम सभी की आर्थिक समस्या के चलते अत्यंत आवश्यक है ये पोस्ट आप सभी के लिए एक प्रस्ताव है जिसको संघीय चश्मे से न देखा जाए व अपनी अपनी अमुल्य राय व सुझाव दिया जाए एवं बिना किसी सोच विचार के अपने अपने जिलो में हमारी उच्च स्तरीय पेनल कमेटी के मार्गदर्शन अनुसार समितियों का गठन कर उक्त प्रयास शुरू किया जाए।

अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करे--
।।मुश्ताक खान-9179613685।।

((अध्यापक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश घटक संघ आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश का एक सहयोगी प्रयास))
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!