राजस्थान। कोटा में भाजपा पार्षद की दबंगई गुरुवार को बिजली विभाग के एक जेईएन पर भारी पड़ी। बिजली गुल होने से गुस्साए वार्ड नंबर पांच के पार्षद ओम गुंजल ने जेईएन मोहम्मद अकरम से मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़ डाला। पीड़ित ने अब पार्षद के खिलाफ महावीर नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
जेईएन ने भाजपा पार्षद गुंजल पर आरोप लगाए हैं कि तेजाजी पार्क के पास विद्युत लाइन में आए फाल्ट को दूर करने के लिए मौके पहुंचे से उसके साथ मारपीट की गई। जेईएन अकरम के अनुसार मारपीट के दौरान पार्षद के साथ तीन अन्य भी वहां मौजूद थे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज होने के बाद उसका मेडिकल करवाया गया है। एएसआई अल्ताफ हुसैन के अनुसार मारपीट में जेईएन के हाथ में फैक्चर आया है।