
उन्होंने आरोप लगाया कि निर्धारित तिथि निकलने के बाद भी छात्रों को परीक्षा के पहले तक प्रवेश दिया जाता है। इसमें प्रवेश लेने व परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में काफी अंतर होता है। गुप्ता ने अपने उत्तर में कहा कि विभाग के पास कॉलेज की कोई शिकायत नहीं है। पहले संस्था की सीबीआई जांच हुई है। जब श्रीवास्तव ने इसकी जांच का अनुरोध किया तो गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जांच करा ली जाएगी।