भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने भोपाल के तीन कॉलेजों सहित प्रदेश के कुल 85 कॉलेजों के मान्यता के आवेदन खारिज कर दिए हैं। इन कॉलेजों को संचालित करने वाली संस्था द्वारा जमा की गई ऑडिट रिपोर्ट में कई कमियां पाई गई हैं। संस्थाओं ने छात्रों की फीस से होने वाली आय, वेतन भुगतान जैसी कई जानकारियां अधूरी दी हैं। इस पर विभाग ने इनके मान्यता के आवेदन खारिज कर दिए हैं। इससे इन कॉलेजों में पढ़ रहे करीब 750 छात्रों के प्रभावित होने की आशंका है। विभाग ने प्रदेश भर के ऐसे कॉलेजों की जो सूची जारी की है उसमें भाेपाल के तीन कॉलेजों के अलावा सबसे ज्यादा 25 कॉलेज इंदौर के हैं, जबकि ग्वालियर के 8 हैं।
भोपाल के कॉलेज
आयुष्मति एजुकेशन एंड सोशल सोसायटी द्वारा संचालित भाभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन का सत्र 2016-17 के लिए बीबीए, बीसीए व बीकॉम के दूसरे वर्ष की मान्यता। कपिल पोंडा मेमोरियल शिक्षण समिति द्वारा संचालित एमके पोंडा कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट का बीकॉम ऑनर्स तृतीय वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष की मान्यता महाराणा प्रताप सोशल रिसर्च एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित महाराणा प्रताप कॉलेज रातीबड़ का बीए द्वितीय वर्ष दो अतिरिक्त विषय अंग्रेजी सामान्य व कंप्यूटर एप्लीकेशन की मान्यता।