नईदिल्ली। आर्थिक परेशानी के चलते अधेड़ उम्र की महिला ने चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, उसकी टाइमिंग बिल्कुल सही थी परंतु तकनीक पहले से अव्वल हो गई है। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। हादसे के चलते हुड्डा सिटी सेंटर की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन करीब बीस मिनट तक बाधित रहा।
मेट्रो पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज देखने के आधार पर पता चला है कि कीर्ति नगर निवासी अमरजीत कौर दोपहर के समय हुडा सिटी सेंटर की ओर जाने वाली साइड पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, एकदम से महिला ने छलांग लगा दी।
ट्रेन की रफ्तार कम होने व इमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन रुकी, लेकिन महिला की बाईं टांग के घुटने के नीचे गहरी चोट लगी है। महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, ऑपरेशन कर दिया गया है। महिला के बैग में सुइसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कुछ वर्ष पहले पति की मृत्यु हो गई और अब बेटे को भी आर्थिक नुकसान हुआ है। इसलिए वह आत्महत्या करने जा रही है।