फतेहाबाद। फतेहाबाद के अलीकां गांव में एक महिला ने अपने ससुरालजनों पर दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसका रेप करवाने का आरोप लगाया है। रेप के आरोपी ने इसका ऑडियो क्लिप भी बनाया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर ससुरालवालों ने प्रताड़ित किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रेप करने वाले आरोपी, पति व परिवार के अन्य दो सदस्यों पर मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता की शादी 4 अप्रैल, 2008 को रमेश कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि रमेश कुमार की बहन कौशल्य का शादी पीड़िता के भाई के साथ हुई। पति शादी के बाद से ही पीड़िता को पसंद नहीं करता था। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो साजिश के तहत रमेश ने अपने पड़ोसी रमेश से पीड़िता का रेप करवा दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रेप के दौरान ऑडियो क्लिप भी तैयार की गई, जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसे प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चारसौ ढाणी (सिरसा) निवासी रमेश कुमार, सास बंगा बाई, ननद कौशल्या व रेप करने वाले शख्स रमेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 376(1), 506 व 120बी के तहत केस दर्ज किया है।