इंदौर। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए स्थानीय भाषा का उपयोग करने वालों की संख्या 47 फीसदी की दर से बढ़ रही है। इसे देखते हुए अब इंटरनेट पर अंग्रेजी के साथ स्थानीय भाषाओं (विशेषकर हिंदी) का खासी तवज्जो दी जा रही है। यह जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के डायरेक्टर (ऑफिस मार्केटिंग) आलोक लाल ने एक कार्यक्रम में दी।
उन्होंने कहा कि जून 2015 में 12.7 करोड़ लोग ऐसे थे, जो स्थानीय भाषा में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते थे। आईएमएआई की फरवरी 2016 में आई रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले वर्ष हिंदी कंटेंट की वृद्धि 94 फीसदी रही है, जो कि अंग्रेजी के मुकाबले करीब 5 गुना अधिक है।
हिन्दी में गूगल सर्च
जब लोग गूगल खोलते हैं तो वो सामान्यत: यूएस अंग्रेजी सपोर्ट करता है परंतु लोग अब उसे हिन्दी में भी कंवर्ट करने लगे हैं। ज्यादातर लोग हिन्दी कंटेंट को अब हिंदी में ही सच करना चाहते हैं। इसके लिए गूगल का हिन्दी गेटवे http://hingly.in/ का भी उपयोग कर रहे हैं। यह उन लोगों के लिए सबसे आसान टूल है जो हिन्दी टायपिंग नहीं जानते।