रीवा। भाजपा नेता और पूर्व पार्षद अतीक अहमद की कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से मौत हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना टीआई शैलेंद्र भार्गव को निलंबित कर दिया गया है.
रविवार सुबह जब ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, तो वहां मौजूद मृतक पूर्व पार्षद के समर्थकों ने उनकी कार को घेर लिया और आगे नहीं जाने दिया. समर्थक लगातार मंत्री से भाजपा नेता के साथ मारपीट करने वाले टीआई को सामने लाने की बात पर अड़े रहे. इस दौरान हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. जिसके बाद राजेंद्र शुक्ल की कार आगे बढ़ सकी.
कैबिनेट मंत्री शुक्ल के निर्देश के बाद मामले की नजाकत को भांपते हुए एसपी संजय कुमार ने टीआई शैलेंद्र भार्गव को निलंबित कर दिया है. वहीं, मामले की मजिस्ट्रियल जांच करवाने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि पूर्व पार्षद की मौत के बाद शनिवार देर रात से ही शहर के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. आगजनी और पथराव के बाद रीवा में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.