प्राइवेट सेक्टर में OBC को आरक्षण की सिफारिश

नई दिल्ली। एक सरकारी पैनल ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रत्याशियों को 27 फीसद आरक्षण देने की सिफारिश की है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने इस संबंध में एक कानून पारित करने की अनुशंसा की है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत वैधानिक निकाय एनसीबीसी ने निजी क्षेत्र के कारोबार, अस्पताल, स्कूल, ट्रस्ट आदि से संबंधित उपक्रमों की नौकरियों में ओबीसी प्रत्याशियों को आरक्षण देने सिफारिश की है।

आयोग ने मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा है। इस संबंध में सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा, "आधिकारिक स्तर की समिति गठित कर दी गई है। इस संबंध में क्या किया जा सकता है, इस पर समिति उद्योगपतियों और कारपोरेट जगत के प्रमुखों से संपर्क साध रही है।"

निजी क्षेत्र की सहमति के बगैर संभव नहीं
गहलोत ने कहा, "इस मुद्दे पर चर्चा के लिए समय-समय पर समिति की बैठकें होती रही है। इसके लिए वातावरण बनता नहीं दिख रहा है। अजा/जजा से भी यह मुद्द जुड़ा हुआ है और इस पर लंबे समय से चर्चा चल रही है। संबंधित क्षेत्र से परामर्श लिए बगैर सिफारिश को अमलीजामा पहनाना संभव नहीं है।"

सरकारी क्षेत्र में मुट्ठी भर है अवसर
एनसीबीसी के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में अवसर मुट्ठी भर ही है। यही कारण है कि इस श्रेणी के लोगों को नौकरी मुहैया कराने के लिए निजी क्षेत्र का सहारा जरूरी है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!