
बाराबंकी के फूड सेफ्टी ऑफिसर संजय सिंह ने बताया, "पिछले साल मई में एक मॉल से नॉर सूपी नूडल्स, हॉर्लिक्स फूडल्स और चिंग्स हॉट गार्लिक इन्सटैंट नूडल्स के सैंपल लिए गए थे। इन्हें जांच के लिए लखनऊ के सरकारी लैब में भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट दो हफ्ते पहले आई है।
जांच में पाया गया कि टेस्टमेकर में राख की मात्रा तय लिमिट से ज्यादा है।
राख की क्वांटिटी एक फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, लेकिन तीनों प्रोडक्ट में यह ज्यादा थी।
चिंग्स नूडल्स के टेस्टमेकर में राख की मात्रा 1.83 फीसदी, हॉर्लिक्स फूडल्स में 2.37 फीसदी और नॉर सूपी नूडल्स में 1.89 फीसदी पाई गई है। लिहाजा इन्हें सब-स्टैंडर्ड माना गया है।