
परीक्षा के पर्चे में हुई गलतियों को लेकर अब पीएससी ने दो पर्चों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। 11 जनवरी को पीएससी ने वैकल्पिक विषयों के अंतर्गत गणित और सांख्यिकी की परीक्षा आयोजित की थी। इसमें शामिल उम्मीदवारों ने प्रश्न-पत्र में तमाम गलतियों के साथ ही 20 से ज्यादा प्रश्नों के गलत होने की शिकायत की थी। इसके बाद पीएससी ने प्रश्न- पत्रों पर आॅनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की थीं। आपत्तियों का निराकरण करते हुए अब पीएससी ने दोनों ही पर्चों को निरस्त कर दिया है। इसके चलते पीएससी एक बार फिर से राज्य वन सेवा भर्ती परीक्षा परीक्षा के दो पर्चे आयोजित करवाएगा। जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में वे ही परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिन्होंने निरस्त पर्चे में से किसी भी विषय को अपने वैकल्पिक विषयों में शामिल किया था। पीएससी द्वारा एक-दो दिन में ही नई परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है। पीएससी से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह परीक्षा आगामी आठ दिन में कभी भी हो सकती है।