LAKSHYA REALITIES का डायरेक्टर इनामी बदमाश घोषित

भोपाल। लक्ष्य रियलिटीज के फरार डायरेक्टर मनीष मोटवानी पर छोला पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस पहले ही मनीष वर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है। गांधीनगर पुलिस ने बीती 13 मई को कंपनी के डायरेक्टर मनीष मोटवानी और मनीष वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। 

एसपी नार्थ अरविंद सक्सेना ने बताया कि इस मामले में बैरागढ़ निवासी रतन जनयानी, रतन आसवानी, लक्ष्मण और गौरव को भी आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया था। इस मामले में रतन जनयानी और गौरव आसवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी रतन और मनीष मोटवानी फरार हैं। फरार मनीष मोटवानी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि विवाद पीपलनेर गांव में 1.856 हेक्टेयर जमीन को लेकर है।  एक बिल्डर के साथ दोनों आरोपियों ने जनवरी 2014 में इस जमीन पर ज्वाइंट वेंचर के लिए एग्रीमेंट किया था। इसके एवज में कंपनी के डायरेक्टर्स ने बिल्डर से दो करोड़ 25 लाख रुपए भी वसूल लिए। इस एग्रीमेंट को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने उक्त जमीन 8 सितंबर 2014 को किसी अन्य ग्रुप को 4 करोड़ 30 लाख रु पए में बेच दी थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!