
एसपी नार्थ अरविंद सक्सेना ने बताया कि इस मामले में बैरागढ़ निवासी रतन जनयानी, रतन आसवानी, लक्ष्मण और गौरव को भी आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया था। इस मामले में रतन जनयानी और गौरव आसवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी रतन और मनीष मोटवानी फरार हैं। फरार मनीष मोटवानी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि विवाद पीपलनेर गांव में 1.856 हेक्टेयर जमीन को लेकर है। एक बिल्डर के साथ दोनों आरोपियों ने जनवरी 2014 में इस जमीन पर ज्वाइंट वेंचर के लिए एग्रीमेंट किया था। इसके एवज में कंपनी के डायरेक्टर्स ने बिल्डर से दो करोड़ 25 लाख रुपए भी वसूल लिए। इस एग्रीमेंट को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने उक्त जमीन 8 सितंबर 2014 को किसी अन्य ग्रुप को 4 करोड़ 30 लाख रु पए में बेच दी थी।