
कान्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लायज एंड वर्कर्स के अध्यक्ष केकेएन कुट्टी ने कहा, ‘‘जनवरी से दिसंबर 2015 के बीच उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिक की औसत दर 6.73 प्रतिशत रही। अत: केंद्र आकलन के लिये स्वीकार्य फार्मूले के तहत महंगाई भत्ता मौजूदा 119 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत करेगा।’’ डीए की नई दर एक जनवरी 2016 से क्रियान्वित होगी। इससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। डीए का भुगतान कर्मचारी के मूल वेतन के अनुपात में दिया जाता है। वित्त मंत्रालय आकलन के लिये स्वीकार्य फॉर्मूले के आधार पर डीए बढ़ाने का प्रस्ताव आगे बढ़ाता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल अपने कर्मचारियों के लिये महंगाई भत्ते में वृद्धि को मंजूरी देता है। केंद्र औद्योगिक कर्मचारियों के लिये खुदरा मुद्रास्फीति के एक साल के औसत के आधार पर साल में दो बार महंगाई भत्त बढ़ाता है। इससे पहले, सितंबर में डीए 113 प्रतिशत से बढ़ाकर 119 प्रतिशत किया गया था जो जुलाई से प्रभाव में आया।