बेंगलुरु। ओह! चौंकिये मत यह घोषणा नहीं है, यह असल में डिमांड है यात्रियों की, जो चाहते हैं कि अगर तत्काल टिकट कन्फर्म होने के बाद कैंसल कराने की नौबत आये, तो रेलवे कम से कम 50 प्रतिशत पैसा वापस करे। वर्तमान नियम के अनुसार एक भी पैसा रिफंड नहीं होता है। पढ़ें- इस जुगाड़ से मिलता है ट्रेन का कनफर्म टिकट लोगों ने यह मांग रेल बजट 2016 के ठीक पहले उठाई है। वो भी एक सर्वेक्षण के दौरान। साथ ही लोगों ने कुछ सुझाव भी दिये हैं, ताकि रेल सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके। मेक रेलवे बेटर नाम का यह सर्वेक्षण लेाकल सर्कल नाम की संस्था ने कराया। इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में 1 लाख 50 हजार लोगों ने भाग लिया।