
दोपहर में सीएमओ स्की पर सवार हुए। स्की तेज रफ्तार से नदी के बीचों-बीच (करीब 200 मीटर) पहुंची। ड्राइवर यशवंत सिंह ने वापसी के लिए टर्न लिया। रफ्तार तेज होने से पीछे बैठे सीएमओ का संतुलन बिगड़ा और वे नदी में जा गिरे। जहां वह गिरे वहां प्रवाह तेज था।
इस तरह बची जान
ड्राइवर ने स्की रोकी। पीछे लाया और सीएमओ को खींचकर स्की पर चढ़ाया। सीएमओ लाइफ जैकेट पहने थे। उन्हें तैरना भी आता है। लिहाजा हादसा नहीं हुआ। स्की से ही सीएमओ लौटे। इस बीच बोट भी रवाना कर दी गई थी।