भोपाल। पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर जो दस्तावेजी प्रमाण सौंपे गए हैं, उस पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अब तक कोई कारगर कार्रवाई नहीं की है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को 'संविधान और देशभक्ति' पर आयोजित टॉकशो में हिस्सा लेने आए सिब्बल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि सीबीआई को ऑरिजनल एक्सेलशीट और टेप सौंपे जा चुके हैं, जिसमें कई लोगों के नाम भी हैं, मगर अब तक उनमें से किसी की भी सीबीआई ने गिरफ्तारी नहीं की है।
सिब्बल ने कहा कि उन्हें तो लगता ही नहीं कि व्यापमं घोटाले की कोई सीबीआई जांच हो रही है। उन्होंने कहा, "देश वर्ष 2019 के बाद देखेगा कि सीबीआई जांच कैसी होती है। सीबीआई पूरी तरह भाजपा सरकार को बचाने का काम कर रही है।"