ग्वालियर। शहर में अलग-अलग जगहों पर 2 बच्चों समेत दो महिलाओं के शव बंद बोरे में मिलने से सनसनी मच गई है. फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ग्वालियर शहर के आदर्श नगर, जीवाजीगंज, आरआर नंबर और रेलवे क्रॉसिंग पर संदिग्ध लावारिस बोरे पड़े हुए थे. अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए इन बोरों की सूचना राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. चारों स्थानों पर पहुंची पुलिस को बोरों की चेकिंग करने पर उनमें दो महिलाओं समेत 2 बच्चों के शव मिले.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारों शव एक परिवार के हैं. प्रारंभिक जांच के बाद यह मामला हत्या का बताया जा रहा है.