
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसपी मनोज शर्मा की विशेष टीम ने देहव्यापार के ठिकाने पर दबिश की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान उन्होंने पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया. जिनमें से दो लड़कियां नाबालिग हैं. पूछताछ में ये सामने आया है कि दोनों नाबालिगों को उनके माता-पिता ने ही ज्यादा पैसे कमाने के लालच में इस धंधे में धकेल दिया था. विरोध के बावजूद उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था. मामला सामने आने पर पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है.