
जानकारी के मुताबिक, जूनी इंदौर इलाके के प्रेम नगर में रहने वाले एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर गुरप्रीतसिंह भाटिया की पत्नी बलजीत उनकी तीन साल की बेटी गुरमनी को प्ले स्कूल से लेने के लिए घर से निकली थी. जिसके बाद से मां-बेटी दोनों ही वापस नहीं लौटे.
इस पर परिजनों ने तुरंत उन्हें ढूंढना शुरू किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. बलजीत मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गई थी, जिससे उससे संपर्क नहीं साधा जा सका. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मां-बेटी को तलाशने की कवायद तेज कर दी.
जांच करी तो पता चला कि बलजीत गुरमीन को स्कूल से ले गई थी. जिसके बाद ही दोनों गायब हुए. वहीं पुलिस को ये भी आशंका है कि संभवत: पारिवारिक विवाद के कारण महिला खुद ही बच्ची को लेकर कहीं चली गई हो. हालांकि परिजन किसी अनहोनी का अंदेशा जता रहे हैं.