
सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने सीबीआई की ओर से पक्ष रखते हुए शीर्ष कोर्ट को बताया कि व्यापमं घोटाले की जांच के दौरान सामने आए नवीन तथ्यों के संबंध में सुधीर शर्मा से मार्च और अप्रैल माह के अंत तक हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की संभावना है। इसलिए शर्मा को कम से कम ढ़ाई माह तक हिरासत में रखा जाना जरूरी है। गौरतलब है कि सुधीर शर्मा पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। उसने 25 जुलाई 2014 को एसटीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।