
आज सुबह ही दिल्ली सरकार ने एक आपात बैठक की और परेशानी पर चर्चा की। सीएम केजरीवाल के घर पर हुई इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, वाटर मिनिस्टर कपिल मिश्रा, दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ और एनडीएमसी के सेक्रेटरी मौजूद थे।
बैठक के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अब दिल्ली में कोई वीआईपी नहीं है। NDMC का पानी बंद है और सभी को समान पानी वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास कोई पानी नहीं बचा है और आज सुबह की सप्लाई आखिरी सप्लाई थी।
दिल्ली सरकार ने सोमवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। इस फैसले के कारण चल रही परीक्षाएं भी टाल दी जाएंगी।
दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि पीएम और राष्ट्रपति समेत सभी वीआईपी लोगों को समान रूप में पानी दिया जाएगा। यानि पूरी दिल्ली में सभी को एक बराबर पानी मिलेगा।