वनरक्षक परीक्षा कांड: सोशल साइट्स पर चले मुख्यमंत्री शर्म करो के नारे
February 02, 2016
share
इंदौर। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) पर फिर से घोटाले के आरोप लग रहे हैं। नया कारनामा करते हुए व्यापमं ने सोमवार को वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पूर्व घोषित रिजल्ट बदल दिया। शनिवार को इस परीक्षा का पहला रिजल्ट जारी हुए था। इसमें लगभग सभी छात्रों को पास घोषित कर दिया गया था। सोमवार सुबह व्यापमं की वेबसाइट पर नया रिजल्ट नजर आया, जिसमें पहले पास घोषित उम्मीदवार बाहर हो गए। सोमवार को परिवर्तित रिजल्ट जारी होते ही शहर के विद्यार्थियों में खलबली मच गई। नया रिजल्ट जारी होते ही फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर व्यापमं पर एक और घोटाला करने के आरोप लगने लगे। सोशल साइट्स पर ही मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए जाने लगे।