
अनऐडेड सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल धूपर ने बताया कि कई स्कूलों में परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। ऐसे समय में स्कूल बसों को अधिगृहीत करना ठीक नहीं है।
4 का बोल 14 बसें ले गए
स्कूलों का कहना है कि परिवहन विभाग के अधिकारी मंगलवार और बुधवार को स्कूल पहुंचे। उन्होंने 4 बसों की मांग की थी। बाद में 14 ले गए।
19 को भी बंद रह सकते हैं स्कूल
स्कूल वालों का कहना है कि अगर प्रशासन को बसों की जरूरत थी तो वे प्राइवेट बस ऑपरेटरों से ले सकते थे। शासन ने स्कूलों को जो सर्कुलर भेजा, उसमें लिखा है कि बसें 17 फरवरी को अधिगृहीत की जाएंगी, 18 की रात 11.30 बजे तक अधिगृहीत होंगी। इसके चलते कुछ स्कूल 19 को भी बंद रह सकते हैं।