मोदी की सीहोर सभा के कारण बंद रहे इंदौर के स्कूल

इंदौर। सीहोर में प्रधानमंत्री की सभा का खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बसों की व्यवस्था के लिए परिवहन विभाग ने शहर के करीब 54 स्कूलों की 1005 बसों को अधिगृहीत किया है। इसके चलते गुरुवार को अधिकांश स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है।

अनऐडेड सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल धूपर ने बताया कि कई स्कूलों में परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। ऐसे समय में स्कूल बसों को अधिगृहीत करना ठीक नहीं है।

4 का बोल 14 बसें ले गए
स्कूलों का कहना है कि परिवहन विभाग के अधिकारी मंगलवार और बुधवार को स्कूल पहुंचे। उन्होंने 4 बसों की मांग की थी। बाद में 14 ले गए।

19 को भी बंद रह सकते हैं स्कूल
स्कूल वालों का कहना है कि अगर प्रशासन को बसों की जरूरत थी तो वे प्राइवेट बस ऑपरेटरों से ले सकते थे। शासन ने स्कूलों को जो सर्कुलर भेजा, उसमें लिखा है कि बसें 17 फरवरी को अधिगृहीत की जाएंगी, 18 की रात 11.30 बजे तक अधिगृहीत होंगी। इसके चलते कुछ स्कूल 19 को भी बंद रह सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!