ग्वालियर। एक राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है.
मुरार थानाक्षेत्र के सुदामापुरी निवासी अरुण शर्मा मुरैना जीआरपी में प्रधान आरक्षक हैं और वह ड्यूटी पर थे. जबकि उनकी पत्नी रिश्तेदारी में डबरा गई हुईं थीं, तभी घर में अकेली 19 वर्षीय बेटी इंद्रा शर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बास्केटबॉल खिलाड़ी और मुरार गर्ल्स कॉलज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा इंद्रा शर्मा संयुक्त परिवार में रहती थी.
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त घर में सिर्फ छात्रा की दादी मौजूद थीं. जिन्हें उसने मंदिर में दर्शन करने के लिए भेज दिया. इसके बाद इंद्रा कमरे में जाकर साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से झूल गई. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने बताया कि, इंद्रा ने पिछले साल ही कॉलेज में एडमिशन लिया था. इससे पहले वह स्कूल में पढ़ने के साथ-साथ बास्केटबॉल की कई प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुकी थी. इंद्रा ने विजेता के तौर पर राष्ट्रीय स्तर के कई पदक भी जीते थे.