भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी परीक्षा एक मार्च और हाईस्कूल परीक्षा दो मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षाओं के लिए छात्रों सहित शिक्षकों और संबंधित अधिकारियों की तैयारियां अंतिम दौर पर हैं। परीक्षा में करीब बीस लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जिले की उत्कृष्ट विद्यालयों में पहुंच चुके हैं। जहां से 23-24 फरवरी को बांटे जाएंगे। परीक्षा केंद्र प्रभारियों को पेपर लेने समय से पहुंचने को कहा गया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी परीक्षा केंद्रों के नजदीक के थानों तक पेपर पहुंचाने की तैयारी में जुटे हैं। मंडल ने पेपर लेने परीक्षा केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष को ही आने को कहा है। बता दें, ये पेपर नजदीकी थाने में रखे जाएंगे, जहां से परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले निकाले जाएंगे।